आगरा के लोहामंडी के खाती पाड़ा में डेढ़ साल के बच्चे ने खेलते- खेलते कुकर में सिर फंसा लिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और तुरंत उसे डॉक्टर के पास लिए गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों की टीम ने कुकर को कटर से काटकर बच्चे को बचा लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। | आगरा के थाना लोहामंडी अन्तर्गत खाती पाड़ा क्षेत्र में एक डेढ़ वर्ष के मासूम बच्चे ने खेलते- खेलते कु�