कोलकाता न्यूज़: ‘सीमांत गांधी’ खान अब्दुल गफ्फार खान की कोलकाता स्थित प्रपौत्री यास्मीन निगार खान ने मंगलवार को कहा कि उन्हें भारत भर में रहने वाले पख्तूनों के त्राहिमाम संदेश (एसओएस) मिल रहे हैं जिनमें विदेश मंत्रालय से अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां रह रहे उनके परिजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जा रहा है।