दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021 के अपने बजट में जयपुर में फिनटेक पार्क बनाने की घोषणा की थी। यह पार्क रीको की जिस जमीन पर बनना था, वहां बड़ी संख्या में पेड़ उग गए हैं। यहां फिनटेक पार्क बनाने के लिए बड़ी मात्रा में पेड़ों को उजाड़ा गया है। हालांकि यह घोषित रूप से नोटिफाइड वन क्षेत्र नहीं है। लेकिन, यहां पेड़ इतने घने हैं कि यह किसी बड़े वन क्षेत्र से कम भी नहीं है। नियमानुसार हरे पेड�