एक्ट्रेस नफीसा अली लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी। अब एक्ट्रेस ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात दे दी है। नफीला 3 साल के बाद पर्दे वापसी कर रही है। नफीसा को साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ''लाइफ इन अ मेट्रो'' के लिए याद किया जाता है। इस फिल्म में नफीसा ने धर्मेंद्र के साथ किसिंग सीन किया था।