महाकुंभ। एक श्रद्धा, भक्ति का.एक खेल, जुनून का। खेलों का महाकुंभ टोक्यो ओलिंपिक चल रहा है। हर चार साल में होने वाले दुनिया के इस सबसे बड़े खेल इवेंट को कोरोना महामारी के कारण 2020 में आयोजित नहीं किया गया। और जब 2021 में इसका आगाज हुआ तो दुनिया भर के खेल का रोमांच चरम पर पहुंच गया। 33 खेलों में 339 मेडल के लिए खिलाड़ी आमने-सामने हुए। उस मेडल के लिए जिसे 2010 वैंकूवर ओलिंपिक की तरह पुराने इलेक्ट्. | Te