''बिग बॉस 13'' के जिस कंटेस्टेंट ने पाॅपुलैरिटी में सबको पीछे थोड़ दिया वह शहनाज गिल हैं। बिग बाॅस में आने से पहले जहां शहनाज की पाॅपुलैरिटी सिर्फ पंजाब तक थी। वहीं अब पूरा देश उन्हें जानता है। शहनाज की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब रहता है। एक्ट्रेस के पास भी प्रोजैक्ट्स की लाइन लगी हुई है। शहनाज इन दिनों शहनाज कई टीवी शो में बतौर मेहमान बनकर पहुंच रही हैं। बिग बाॅस ओटीटी के बा�