ढूंढाड़ की विरासत का पर्याय बना प्रेमभाया महोत्सव सोमवार शीतला सप्तमी से शुरू हुआ। त्रिदिवसीय भक्ति संगीत समारोह का गणेश चांदपोल बाजार के जयलाल मुंशी का रास्ता स्थित युगल कुटीर में प्रेमभाया सरकार के पंचामृत अभिषेक
के साथ हुआ। विद्वानजनों व भक्तों द्वारा ने वेद मंत्रोच्चार और जयकारों के साथ अभिषेक किया।