कोलकाता न्यूज़: West Bengal Latest News: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में नौ मामले दर्ज किए हैं। सूत्रों ने बताया कि कुछ और मामले दर्ज किए जाने की प्रक्रिया में हैं और उनमें से कुछ मामले राज्य सरकार ने सौंपे हैं।
कोलकाता न्यूज़: अफगानिस्तान में सियासी संकट के बीच बंगाल के सोनामुखी इलाके के लोगों में टेंशन है। इस गांव में लोग टीवी पर अफगानिस्तान की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
कोलकाता न्यूज़: तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर 24 परगना जिले के दम दम इलाके में राखी इवेंट आयोजित कराया। इस दौरान टीएमसी महिला कार्यकर्ताओं ने अफगानिस्तान के नागरिकों को राखी बांधीं। खास बात यह है कि राखी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर लगी हुई जिसके नीचे बांग्ला में लिखा है-दिल्ली चलो।
कोलकाता न्यूज़: कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। हाई कोर्ट ने इससे जुड़े अन्य मामलों की जांच के लिए कोर्ट की निगरानी में एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है।
कोलकाता न्यूज़: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री पश्चिम बंगाल में विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचे थे। यहां एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया था। उन्होंने कहा कि टैगोर के परिवार में सब गोरे थे लेकिन रवींद्रनाथ टैगोर का रंग काला था।