कई ट्रैक्टर बालू जब्त, भागने में सफल रहे बालू तस्कर | कोडरमा : प्रखंड प्रशासन (डोमचांच) ने शुक्रवार को नवलशाही थाना क्षेत्र के पैसरा स्थित जंगल के समीप छापामारी की. इस दौरान यहां भारी मात्रा मे बालू का भंडारण पाया गया. छापामारी दल में अंचलाधिकारी मां देवप्रिया के साथ नवलशाही थाना प्रभारी इकबाल हुसैन शामिल थे. बालू का भंडारण धोबीया पहाड़ी के समीप पैसरा जंगल के सुनसान जगह पर किया जा रहा