जहांगीर का वास्तविक नाम सलीम था, जिसे बाद में जहांगीर की उपाधि दी गई थी। उसका पूरा नाम मिर्जा नूर-उद-दीन बेग मोहम्मद खान सलीम था। उसके पिता का नाम अकबर और माता का नाम मरियम था। 30 अगस्त ( मतांतर से 31 अगस्त) 1569 को फतेहपुर सीकरी में उसका जन्म हुआ और 28 अक्टूबर 1627 को राजोरी, कश्मीर में उसकी मृत्यु हो गई।