The DC also said that the vulnerable point of Ghaggar at Tiwana village where it takes a sharp turn was being monitored by keeping sufficient quantities of sandbags by drainage.
आसमान से बरसने वाली आफत की बारिश मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में कहर बरपा रही है। बारिश के पानी में 2 कारों के बहने की तस्वीरों ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। पहली तस्वीर उत्तरप्रदेश के बागपत जिले की है। यहां 3 दिन पहले झमाझम बारिश हुई जिसमें बागपत की सड़कें जलमग्न हो गई थीं, वही जलभराव के चलते सड़कों व रेलवे अंडरपास से भी लोगों का निकलना दूभर हो गया है।