सावन पूर्णिमा के मौके पर झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर और गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित हरिहर धाम मंदिर के बाहर भक्तों ने पूजा अर्चना की. रक्षा बंधन का त्योहार भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. | Sawan Purnima 2021, चतरा/गिरिडीह न्यूज (विजय शर्मा/कुमार गौरव) : सावन पूर्णिमा के मौके पर आज रविवार को झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़
नक्सली रमेश गंझू उर्फ आजाद के खिलाफ विभिन्न थानों में 45 मामले दर्ज हैं. ये 15 लाख का इनामी नक्सली है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के रिजनल कमिटी सदस्य आज़ाद उर्फ रमेश गंझू को पुलिस कप्तान राकेश रंजन द्वारा नाटकीय ढंग से नक्सलियों की मांद से गिरफ्तार कर लिया गया. | Jharkhand Naxal News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : चतरा के पुलिस कप्तान राकेश रंजन के आगमन के महज पंद्रह दिनों में ही पुलिस को बड़ी उपलब्धि मि�