सोनू सूद के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है या महज सर्वे हुआ है, इस पर अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं। सोनू सूद और उनके परिवार के लोगों का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। इस बीच सोनू सूद के एक करीबी ने दैनिक भास्कर से कहा और दावा किया है कि मुंबई में सोनू सूद के यमुना नगर वाले फ्लैट पर बाकायदा छापा पड़ा है और वह सर्वे तो कतई नहीं था। | Sonu Sood s close aide claims-The actor s house has not been surveyed, but it is completely a it raid