'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12 Finale) का फिनाले 15 अगस्त को है, जिसमें 'शेरशाह' (Shershaah) की टीम भी शामिल होगी। मेकर्स ने फिनाले का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें कंटेस्टेंट पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ गजब का डांस करते दिख रहे हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) हैरानी से देख रहे हैं।
इंडियन आइडल सीजन 12 की कंटेस्टेंट शनमुख प्रिया ने अपने परफॉरमेंस के जरिए शो में आए कई सेलेब्स का दिल जीता है। हनी सिंह, ओमुंग कुमार, अजय-अतुल जैसे पॉपुलर म्युजिक कंपोजर उन्हें अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए ऑफर भी दे चुके हैं। शो के फिनाले से पहले शनमुख प्रिया ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इस शो में अपने 9 महीने के सफर के बारे में बताया। | Indian idol 12: Big music composers like Honey Singh, Omung Kumar,
Filmmaker Karan Johar will be seen as a special guest on Indian Idol 12 this weekend. This week the singing reality show will witness tough competition between the Top 6 contestants.
The singing reality show Indian Idol 12 is all set to amp up the festivities with its Ram Navmi special episode in the coming weekend. While the contestants will add magic with their soulful voice, lyricist Manoj Muntashir will narrate the story of Ramayana.