भारत का पहला चावल का साइलो गोदाम बिहार में बनेगा. बक्सर और कैमूर को ये सौगात मिलने वाला है. भारत सरकार में राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इसकी जानकारी दी है. | भारत का पहला चावल का साइलो गोदाम बक्सर जिले के इटाढ़ी के बैरी व कैमूर जिले के मोहनिया के सोंधियारा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगा. यह जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा पर्यावरण, �