Last Updated: बुधवार, 7 जुलाई 2021 (10:03 IST) बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 7.30 बजे निधन हो गया है। वह 98 साल के थे। बीते दिनों सांस लेने की समस्या के बाद उन्हें हिंदुजा अस्पाल में भर्ती करवाया गया था। दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को अस्पाल से उनके घर ले जाया गया है। Burial today at 5:00 PM. Juhu Qabrastan at Santacruz Mumbai. Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 7, 2021 बताया जा रहा है कि घर पर दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को अंति