मई महीने में चेतन कुमार चीता को कोविड वायरस ने गंभीर रूप से जकड़ लिया था। जिसके बाद उनकी स्थिति नाजुक हो चुकी थी। दो बार चेतन चीता को वेंटिलेटर पर भी जाना पड़ा। सोशल मीडिया में दुआओं का दौर चलता रहा। आखिरकार 46 दिन बाद चेतन चीता को गुरुवार को एम्स झज्जर से छुट्टी दे दी गई।