एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बुधवार (11 अगस्त) को एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के डिफेन्स में ट्वीट किया, जिन्हें एक बार फिर अपने दूसरे बेटे– जहांगीर अली खान के नाम के बाद ऑनलाइन अब्यूज का सामना करना पड़ा। सैफ और करीना को अपने पहले बेटे तैमूर अली खान के जन्म के बाद भी दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था। | Swara Bhaskar replied to those who trolled Saif and Kareena s son s name, wrote- You are one of the biggest donkeys in this world
करीना कपूर ने 9 अगस्त को प्रेग्नेंसी पर लिखी अपनी बुक करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबिल लॉन्च कर दी है। इस किताब की लॉन्चिंग पर उन्होंने ऑनलाइन करण जौहर से चर्चा की और प्रेग्नेंसी के दौरान जीवन में आए उतार-चढ़ावों पर बात की। करीना ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के मुकाबले दूसरी प्रेग्नेंसी उनके लिए कठिन रही। | Kareena Kapoor opens up about difficult second pregnancy