बक्सर के राजपुर प्रखंड में मानिकपुर गांव के हाईस्कूल के पास मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले चिनूक हेलिकॉप्टर ने चौथे दिन उड़ान भरी। चिनूक के उड़ते ही लोग भारत माता की जय के नारे लगाने लगे और तिरंगा दिखा हेलिकॉप्टर को विदा किया। पिछले 3 दिन के दौरान मैदान के चारों तरफ लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी और इसे देखते हुए चाट-पकौड़े और समोसे-जलेबी की दुकानें भी खुल गई थी। | After three days, the ground was full of flight,