जर्मनी में क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों BMW और डेमलर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। आरोप लगाया गया है कि ये कंपनियां कार्बन एमिशन से जुड़े टारगेट्स पूरे करने से इनकार कर रही हैं। यह पहली बार है जब जर्मनी के नागरिकों ने क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर प्राइवेट कंपनियों को कठघरे में खड़ा किया है। | Everything You Need To Know About BMW and Daimler Climate Change Case