ईस्टर के बाद यानि प्रभु यीशु की मृत्यु के चालीस दिन बाद पवित्र आत्माओं के आगमन को पेंटकोस्ट के नाम से जाना जाता है। इस उत्सव को शरद ऋतु में मनाया जाता है। यहूदी लोग इस दौरान भगवान से फसलों और खेती के लिए धन्यवाद देकर दावत में भाग लेते हैं। इस बार 23-24 मई 2021 को यह त्योहार मनाया जाएगा।