अफगानिस्तान की अस्थिरता कब खत्म होगी, कोई नहीं जानता। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जनता से पूछा है कि अगर अफगान सैनिक नहीं लड़ते तो मैं कितने अमेरिकी बेटे-बेटियों को भेजता रहूं। उन्होंने कहा कि 'मेरा जवाब साफ है। मैं वो गलतियां नहीं दोहराऊंगा जो हम पहले कर चुके हैं।' उधर, बीस साल बाद अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाला तालिबान 1990 के क्रूर शासन के उलट खुद को लचीला दिखाने की कोशि�