अफगानिस्तान में तालिबान का खौफ किस कदर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग प्लेन के ऊपर लदकर देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। एक ऐसे ही मामले में अफगानिस्तान के नैशनल फुटबॉलर की मौत हो गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग में कोरोना प्रवेश गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी पॉजीटिव पाए गए हैं। वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजीटिव पाए जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को भी क्वॉरनटीन में जाने के लिए कहा गया है।