संजीव कुमार, रोहतक : भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा ने 75 वा स्वतंत्रता दिवस 7वां शाखा स्थापना दिवस जेपी कालोनी स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में ध्वजारोहण कर मनाया। शाखा अध्यक्ष दीपक जिंदल ने सभी को 75 में स्वतंत्रता दिवस व भगत सिंह शाखा के 7 वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा व संस्कार के कार्यों व प्रकल्पो के बारे में बताया व कहा कि यह तो एक शुरूआत ह�