सोशल मीडिया पर इन दिनों दावा किया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में उनके जीते हुए गोल्ड मेडल का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ना दिया जाए। दरअसल, नीरज चोपड़ा के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट फेसबुक पर वायरल है, जिसमें लिखा है, “ये गोल्ड मेडल मेरी और मेरे कोच की वर्षों मेहनत का नतीजा है। मोदी जी को इसका क्रेडिट देने की कोशिश ना करें।”
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा की एक तस्वीर शेयर की गई। इसमें वो पोडियम पर खड़े नजर आ रहे हैं और लिखा गया है कि ‘पहले स्थान पर आने के बाद भी दूसरे नंबर पर क्यों खड़े हैं क्या ये सही है मोदी जी?’ फेसबुक और ट्विटर पर यूज़र्स इसे शेयर करते हुए राहुल गांधी
कोरोना वायरस महामारी के खतरे के चलते इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था और छात्रों को उनके पुराने रिकॉर्ड के आधार पर प्रमोट कर दिया गया। अब, सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर ने कोरोना काल में पास हुए छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर सबको चिंता में डाल दिया है।