OPD of Deoghar AIIMS may be inaugurated on 26 or 27 June | Jharkhand News (देवघर) : झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर में निर्मित एम्स के ओपीडी का उद्घाटन 26 या 27 जून को हो सकता है. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने देवघर आने पर अपनी सहमित जता दी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो केंद्रीय मंत्री देवघर आ सकते हैं. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी उद्घाटन के लिए समय मांगा गया है.