पब्लिकेशन कंपनी को लगाया 46.62 लाख का चूना
नागपुर. किताबें प्रकाशन करने वाली कंपनी से एक स्कूल संचालक और पुस्तक विक्रेता ने 46 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। स्कूल के लिए किताबें मंगवाकर पैसे नहीं दिए। इस मामले में कलमना पुलिस ने पंकज जीत सिंह (46) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। वह झेंडा चौक, महाल का निवासी है। आरो पियों में डॉन बास्को पब्लिक स्कूल, सुरत, गुजरात के संचालक जनकराज मारू�