Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) बना हुआ है और इसका असर दिख भी रहा है. इसका आनेवाले दिनों में भी असर दिखेगा. राज्य में दिन में धूप खिल रही है और दोपहर के बाद बारिश हो रही है. इसमें वज्रपात की आशंका रहती है. मौसम विभाग (weather department) ने इससे बचने की सलाह दी है. अगले पांचों दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. आज शनिवार 26 जून को राज्य के उत्तरी व पश्�