बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) उन स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें चिक लुक्स बेहद पसंद है। बात चाहे इंडियन स्टाइल के कपड़ों की हो या वेस्टर्न सिल्हूट्स की करीना पर न केवल हर तरह के ऑउटफिट्स जंचते हैं बल्कि वह बिना किसी तामझाम या नखरे के हर तरह के स्टाइल को कैरी भी करती हैं। यही एक कारण भी है कि जब बात एक्सपेरिमेंटल और क्लासी दिखने की आती है, तो बेबो कभी भी उस लिस्ट म�