Coronavirus in Bihar After one and a half months, not a single death due to corona in IGIMS, recovery rate 97.72 percent in Bihar | पटना. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना से मौतों का सिलसिला गुरुवार को थम गया. एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं होने से अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली. बीते करीब डेढ़ महीने के बाद इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की लगातार मौत हो रही थी. संस्थान में रोजाना पांच से आठ के बीच मरीजों की मौत हो रही थी.