राज चौधरी, पठानकोट: Kathalaur Sanctuary: भारत-पाक सीमा के सटे और पठानकोट शहर से महज 25 किमी. दूर स्थित कथलौर सेंक्चुरी पर वन्य जीव विभाग ने 1 करोड़ 2 लाख रुपए खर्च कर इसे सैलानियों के लिए विकसित किया है और आज संयम अग्रवाल डिप्टी कमिशनर पठानकोट व जोगिन्द्र पाल विधायक विधान सभा क्षेत्र भोआ ने उदघाटन करके लोगों को समर्पित कर दिया। वर्णनीय है कि 1837 एकड़ में फैली इस सेंक्चुरी में पर्यटकों के लिए 1.2 करोड से 5 क�