सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) ओटीटी पर रिलीज हो गई है। करगिल वॉर के हीरो कैप्टन बत्रा की यह बायोपिक (Captain Bikram Batra) आपको रोमांचित करती है। फिल्म में देशभक्ति की भावना तो है ही, डायरेक्टर विष्णु वर्धन ने इसे प्रेरणा देने वाली फिल्म के तौर पर भी बनाया है। फिल्म में 'जोश हाई' है, जो आपमें भी उत्साह जगाता है।