ऑनलाइन ऑटो प्लेटफॉर्म कारट्रेड (CarTrade) के आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन है। 9 अगस्त को खुला यह आईपीओ 11 अगस्त को बंद हो रहा है और शेयरों का आवंटन 17 अगस्त 2021 को होने की संभावना है। कारट्रेड टेक के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,585 रुपये से 1,618 रुपये के बीच तय किया है। कारट्रेड विनय सांघी (Vinay Sanghi) की कंपनी है। वह इसके कोफाउंडर हैं। उन्होंने 2009 में राजन मेहरा के साथ मिलकर इसे 1 करोड़ रुपये के निवेश क�