सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र का एक चिड़ियाघर अपनी बड़ी बिल्लियों भालुओं और फेरेट्स को कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगा रहा है। प्रायोगिक वैक्सीन का उपयोग करके पशु प्रजातियों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किया जाता है।
टाइगर जिंजर और मौली ओकलैंड चिड़ियाघर में इस सप्ताह वैक्सीन पाने वाले पहले दो जानवर थे। सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल ने बताया कि न्यू जर्सी में पशु चिकित�