अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है, लेकिन राजधानी काबुल से 125 किलोमीटर दूर पंजशीर घाटी अभी भी आजाद है। अफगान का यह इलाका अभी तक तालिबान के हाथ नहीं लगा है। पंजशीर घाटी लंबे समय से तालिबान के विरोध का गढ़ रही है। सोवियत यूनियन के खिलाफ लड़ने वाले मुजाहिदीन नेता अहमद शाह मसूद ने इस घाटी को अपना गढ़ बनाया था। | Dainik Bhaskar analysis : How Long Afghanistan’s Panjshir will remain out of Taliban’s reach