जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि वो पूरे उत्तर बिहार के हीरो हैं और जिस जाति से आते हैं उसकी गिनती हो जाने के बाद मंत्री बनने का दावा ठोकेंगे. | गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल(Gopal Mandal Jdu) इन दिनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर दिये गये अपने विवादित बयानों के कारण चर्चे में हैं. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जातिगत जनगणना पर बया�
जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. जेडीयू प्रवक्ता ने ट्वीट के जरिये कहा कि ये सामान्य वर्ग के लिए भी जरुरी है. वहीं सक्षम लोगों को लाभ नहीं देने की वकालत की है. | जातीय जनगणना को लेकर बिहार में सियासत गरमायी हुई है. बिहार के सभी प्रमुख राजनीतिक दल एक सुर में इसकी मांग तेज किये हुए हैं. वहीं जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने इसे लेकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने