कोरोना महामारी फैलने के बाद कैब, ऑफिस, स्कूल या फिर शॉप पर आपने एक प्लास्टिक बैरियर लगा देखा होगा। इसे देखकर लोग इस बात की तसल्ली कर लेते हैं कि यह जगह उनके लिए सुरक्षित है, लेकिन ये बैरियर समस्या बढ़ा सकते हैं। ये बैरियर कोरोना से तो पूरी तरह सुरक्षा नहीं दिलाते हैं साथ ही इनकी वजह से वेंटिलेशन भी नहीं हो पाता है। | कोरोना महामारी फैलने के बाद कैब, ऑफिस, स्कूल या फिर शॉप पर आपने एक प्ला�