कहीं संवेदक की लापरवाही से, तो कहीं नक्सलियों के भय से बंद है निर्माण कार्य. बरसात में कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है | चतरा : जिले के कई प्रखंडों में पुल-पुलिया का निर्माण अधूरा पड़ा है. पुल नहीं बनने से लोगो को परेशानी हो रही है. बरसात के दिनों में नदी में अधिक पानी होने के कारण कई गांवों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से कट जाता है. लोगों को नदी में पानी कम होने का घ