''बिग बाॅस 14'' विनर रुबिना दिलाइक इन दिनों काम से ब्रेक लेकर फैमिली संग खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। रुबिना कभी पति अभिनव संग पंजाब में घूम रही हैं तो कभी अपने होमटाउन में समय बिता रही हैं। आए दिन एक्ट्रेस अपने अलग-अलग वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में गोवा वेकेशन से लौटी रुबिना अब अभिनव संग केरल पहुंच गई हैं। केरल पहुंची रुबिना यहां खूब मस्ती कर रही हैं।