Strictness at Bihar's railway station and airport from today, it is mandatory for those coming from Kerala to show RTPCR report | पटना. फ्लाइट, ट्रेन, बस, टैक्सी के जरिए केरल से पटना आने वाले यात्रियों को निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिखाना जरूरी होगा. आरटीपीसीआर रिपोर्ट 72 घंटों से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. ये केरल से पटना आने वाली फ्लाइट्स व ट्रेनों पर भी ये नियम लागू किया गया है.