बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन राजधानी पटना में एक कार जब दुर्घटनाग्रस्त हुई तो उसकी डिक्की खुलने से शराब की बोतलें गिरनी शुरू हो गयी. जिसके बाद कार सवार फरार हो गये और लोगों ने शराब की बोतलें लूट ली. | दीघा के पोलसन रोड में एक ऑल्टो कार पेड़ से टकरा गयी. इस दौरान कार की डिक्की खुल गयी और उसमें रखी सात-आठ कार्टन शराब की बोतलें सड़क पर आ गयी. इसके बाद चालक व एक अन्य वहां से फरार हो ग