मथुरा गेट थाना पुलिस ने एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। डमी कैंडिडेट 10 लाख रुपये में पेपर का सौदा कर पेपर दे रहा था। इसके अलावा
पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो परीक्षा सेंटर के बाहर एक
कार में बैठे थे। वह डमी कैंडिडेट के साथी थे। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों
से पूछताछ कर रही है। मास्टर अदितेन्द्र स्कूल में NEET परीक्षा का सेंटर
था।
भरतपुर में आगरा - जयपुर नेशनल हाइवे स्थित हलैना के पास भूसे से भरे
ट्रैक्टर-ट्राली ने पिकअप को टक्कर मार दी ,इस हादसे में पिकअप गाड़ी में
सवार चालक सहित तीन लोग घायल जो गए है। सूचना मिलने पर तुरंत हलैना थाना
पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए हलैना अस्पताल
पहुंचाया। हलैना अस्पताल से दो घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल रैफर किया
गया है,जहां उनका इलाज जारी है। जान�
यह बड़ा मार्जिन भाजपा के लिए अब चुनाैती है। इसलिए भी उम्मीदवार रामस्वरूप काेली सीएम भजनलाल शर्मा के पसंद के है। इसलिए पार्टी ने जीत का अंतर 5 लाख रखा है, लेकिन कांग्रेस ने युवा और शिक्षित संजना जाटव काे उतार कर चुनाैती पेश की है।
भरतपुर जिले के हलेना थाना इलाके में एक कार चालक ने पैदल जा रहे दस वर्षीय बालक को कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर हलेना पुलिस मौके पर गई और मृतक दस वर्षीय बालक लोकेंद्र जाट के शव को भुसावर
सीएचसी की मोर्चरी पर भेजा और पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप
दिया