Begusarai firing case हीरो और उसके गैंग का मुख्य पेशा शहर के व्यवसायियों से रंगदारी वसूलना रहा था। पहले फोन कर रंगदारी मांगता था और फिर नहीं देने पर साथियों के साथ गोली दाग देता था। जिसके कारण शहर के व्यवसायियों में उसका काफी खौफ कायम हो गया था।
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने घटना में शामिल अपराधियों की फोटो जारी करते हुए लोगों को सूचना देने की अपील की है. पुलिस ने इसे जारी करते हुए कहा कि बाइक पर नारंगी शर्ट पहने और उसके पीछे बैठे संदिग्ध के बारे में जो भी सही सूचना देगा उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा
Earlier in the day, Kumar said that he had instructed the officers to remain vigilant. One person died while nine others sustained injuries in separate firing incidents at different locations on Tuesday in Bihar s Begusarai. Following the incidents, Bihar Police on Wednesday suspended seven police officials.