पटना न्यूज़: OBC Reservation Politics : देश के साथ-साथ बिहार में आरक्षण की सियासत नए रास्ते पर जाती दिख रही है। दलितों के बाद अब OBC को लुभाने के लिए केंद्र और बिहार सरकार दोनों ने ही दांव चला है। मगर सवाल ये है कि अभी ही क्यों, जबकि चुनाव तो दूर हैं।