Meet This Bangalore Woman Who Is Ragpicker Speaking Fluent English And Also Doing Modeling : बीते दिनों पता चला था कि कानपुर के रहने वाले 256 रेहड़ी वाले करोड़पति हैं। वो कहते हैं ना कि किसी बुक को उसके कवर से जज नहीं करना चाहिए, यह बात सच्ची साबित हो गई थी। अब बेंगलुरु की एक महिला, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो कूड़ा बीनती हैं। पर उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो जबरदस्त इंग्लिश बोल रही हैं।