बेरोज़गारी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
नागपुर. बेरोज़गारी से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना कपिलनगर पुलिस थाने के अंतर्गत घाटी है। किशनकुमार बालकिशन डोंगरे (32) मृतक का नाम है। वह गुलमोहर अपार्टमेंट, कामठी रोड के निवासी है। किशन नागपुर के एक फार्मा कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी बालाघाट में नौकरी करती है और बच्चों के साथ वहीं रहती है। पिछले साल के लॉ�