झारखंड के हजारीबाग में मोटर ट्रेनिंग स्कूल का उदघाटन हुआ. हजारीबाग, चतरा, कोडरमा व रामगढ़ के अलावा अन्य जिले के लोग मोटर चालन में प्रशिक्षण ले सकेंगे. | हजारीबाग : हजारीबाग में झारखंड मोटर ट्रेनिंग स्कूल का उदघाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, अति विशिष्ठ आरटीओ छोटानागपुर रवि राज शर्मा व विशिष्ट अतिथि डीटीओ विजय कुमार ने किया. मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि �
भारी वाहन चलाने की ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थी को 72 घंटे/30 दिन की कक्षा होगी. जिसमें सड़क सुरक्षा, सैद्धान्तिक, सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन धाराओं की जानकारी, साइन बोर्ड, भारी वाहन के पार्ट्स की जानकारी दी जायेगी. स्कूल में ही परीक्षा लेकर सफल चालकों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा | Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग जिले में आज शुक्रवार को झारखंड मोटर व्हीकल ट्र�