बालिका वधू (Balika Vadhu) में आनंदी के किरदार से फेमस हुई अविका गौर से एक फैन ने उनका शो नहीं देखने के लिए माफी मांगी थी. इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि उनसे एक फैन ने कहा था कि उनका परिवार भी बाल विवाह करता है और इस वजह से वो उनका शो नहीं देख सकते. | टीवी एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) को दर्शक बालिका वधू (Balika Vadhu) में आनंदी के किरदार से बखूबी पहचानते हैं. अविका इस रोल के बाद से ही काफी पॉपुलर हुई हैं. अविका