इन फिल्मों को कैसे शूट करना है, क्या दिखाना है और क्या नहीं, यह सब अब फिल्म बनाने का हिससा हो गया है। ऐसे में ऐसे दृश्यों के एक्सपर्ट को भी हायर किया जा रहा है। इंटीमेट सीन्स को फिल्माने के लिए को-ऑर्डिनेटर रखे जा रहे हैं, जो तय करते हैं कि किसी फिल्म में सेक्स सीन क्या और कैसे होना चाहिए।