जम्मू न्यूज़: पाकिस्तान अब नई चाल पर काम कर रहा है। इसके तहत कश्मीर के युवाओं को पढ़ाई के नाम पर पीओके बुलाया जा रहा है। पूरे कागजात पर युवाओं को बुलाकर उन्हें आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जा रही है। दो सालों में 57 युवा पाकिस्तान में गए। जिसमें 17 वापस आने पर मारे गए। अब कश्मीर में ऐसे 13 आतंकी सक्रिय हैं। अभी 17 सीमा पार ही हैं।